~श्रद्धांजली ~
तुम्हारे काम को आज हम सलाम करते हैं तुम्हारे देशभक्ति को आज हम प्रणाम करते हैं। तुम्हारे रूप विभिन्न मन देश सेवा है कोई सरहद पर लड़ता है कोई अस्पताल में , कोई धरती को स्वच्छ करने में लगा है सृष्टि के रचिता में क्या ख़ूब कला हैं स्वर्ग में त्री देव हैं धरती पर तीन रूप हैं जिनके उनके नाम का आज हम गुणगान करते हैं हमारे " कोरोना " सिपाही को हम सलाम करते है तुम्हारे देशभक्ति को आज हम प्रणाम करते हैं। ~ Deepshikha Jha