क्या आप जानतें हैं झुग्गी बस्तियों की कहानी

अक्सर शहरी शोर शारावें में हम कुछ दर्द से भरी शोर को अनदेखा कर देते हैं , वो छोटे - छोटे हाथों में फूल लेकर गाड़ी के पीछे - पिछे भागते दिखते हैं । पर हम तक उनकी प्रिस्थिति के शोर नहीं पहुंच पाती हैं। और कभी सुनाई पर भी जाएं तो हम so called society में रहने वाले high class लोग हैं। खिड़कियों के कांच बंद कर लिया करते हैं। फरवरी माह की पहली तारीख को मैं मेरी बहन सुबह की सैर के लिए निकले, पार्क से थोड़ी दूर पहले ही एक EHCC प्राइवेट अस्पताल है। जो कि बोहोत ही "जाना - माना"और मेहगा हैं। अक्सर वहां बड़ी - बड़ी गाड़ी में बैठ कर बड़े लोग ही इलाज़ करवाने आया करते है। वहीं झुग्गी झोपड़ी बनाकर कुछ लोग भी रहा करते हैं । इतनी बड़ी और "स्पेशली हार्ट सर्जरी" वाले अस्पताल में कोई बड़े स्तर के नेता और अभिनेता न आतें हो,ऐसा असंभव है । और जेएलएन मार्ग जो रास्ता एयरपोर्ट के लिए जाति है, वही से बड़ी - बड़ी शख्सियत वाले लोग निकलते हैं , पर उनकी सहायता करने अगर कभी कोई आ...