~तेरा चेहरा~

मन देखता ये मेरा तेरा चेहरा तेरा चेहरा 
आंखों पे दिल का पहरा तेरा चेहरा तेरा चेहरा 
मन में बसी जो तेरी मूरत लगाव ,गहरा गहरा 
तेरा चेहरा तेरा चेहरा 
तू ही तू हर तरफ है ना आए कुछ नज़र में ,
कहते लोग पागल ना आए कुछ समझ में 
मन ये तुझ पे ठहरा , ठहरा ,तेरा चेहरा तेरा चेहरा।
मन में बसाया तुझको भाए ना कोई मुझको 
दर ये मेरे मन का घर जो तेरा मेरा तेरा चेहरा तेरा चेहरा ~Deepshikha Jha ✍️

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

A Relation

"कोरोना"

"शहीद ए हिंदुस्तान"