नाजुक हालात
पास बैठो चांद बाते कर ले ,
पास बैठो चांद बाते कर ले ,
आओ मिलकर कुछ फरयादे कर ले ,
जो मिला हैं पल वो फिर ना आए सायद ,
आओ कुछ यादें भार ले ,
आंखो के सामने बैठ क्यों आहे भरे ,
पास बैठो चांद बाते करें ,
आहतो का सागर भर जाएगा हैं
थामकर देख मेरे दामन को ,
टिप्पणियाँ