~ मजदूरों के महार्थी~

"सोनू" के वेश में सोना आया है,
धरती पर गौरव का "सूद"चुकाया है

कहते हैं "सोना" तपकर कुन्दन का रूप लेलेता हैं
"सोनू" तपकर चंदन बना , जिसने अपना खुशबू
 सरेआम बिखेरा है ।

मजदूरों के "सारथी" , "अभिनय" के महारथी ,
मन हैं जिनका "भारती" ,वो "सोनू सूद" के रूप में
 एक नया सबेरा है 
                       ~Deepshikha Jha ✍️

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आत्मसम्मान

A Relation

"कोरोना"