" कोरोना" (भय पर विजय)

भय ना हो भयभीत ना हो ,भय को आओ जीत भी लो 
विकार  उत्पन्न  हैं जो  मन में विचारो से शुद्ध करो 
 ................भय को आओ जीत भी लो ।

प्रकृति को  तुम स्वीकार करो भय का ना विस्तार करो 
परिस्थिति हैं  जो स्थिति उसको तुम मजबुर करो 
 ...............भय को आओ जीत भी लो ।

महामारी एक बीमारी हैं इसकी  कुछ तैयारी हैं , महफूज
रहना जरूरी है इसलिए थोड़ी दूरी , तन्हाई को दूर करो 
.................भय को आओ जीत भी लो ।

झुकता सिर जिसके"दर"* के आगे कह दो उसको हाथ उठाके,  हम नहीं घबराएंगे अगर यही मंजूर "तुझे" *"तो तेरे घर भी आएंगे" , मन अपना मजबूत करो 
.................भय को आओ जीत भी लो ।

*1 भगवान का घर 
*भगवान            
                             ~Deepshikha Jha 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आत्मसम्मान

आज़ाद हूँ मैं

~प्रकृति ~