~एक रात~
कैसी ये रात है ना तेरी - मेरी बात है
दूरियां सिमटी है तन्हाई में ना वो लम्हें
ना वो बरसात है ना तेरी - मेरी बात है ।
कैसी ये रात है ना तेरी हंसी की शोर ना
वो मज़ाक जैसे नाचता मोर हर तरफ़
रात ही रात है ना तेरी - मेरी बात है ।
कैसी ये रात है ना कोई शिकवा ना
शिक़ायत है ना तेरी माफ़ी की गुज़ारिश
खामोश सारे अल्फ़ाज़ है ना तेरी - मेरी बात है।
~Deepshikha jha
टिप्पणियाँ