# सायरी#
इस दुनियां में बोहोत से ऐसे लोग हैं जो आपके मित्र होने का दावा करते हैं, लेकिन मुश्किल हालात में सिर्फ आपकी "परछाई" ही आपके साथ होती हैं ~Deepshikha
उलझ जाओंगे जुल्फों के नरम छांव तले, की खुद को मुझ से रिहा कर लो ~दीपशिखा
जब आप किसी के साथ पूरी सिद्दत और सच्चाई से जुड़ते हैं, तब आप अपनी मन की आंखों से वो भी देख पाते हैं जो एक खुफिया कैमरे कभी नहीं देख सकता ~Deepshikha
इश्क़ अक्सर बाबला बना देता है, बेवकूफी से दूरी बेहतर
वे वक़्त की आवाज़ नहीं जब पुकारो आजाऊंगी
वो वारिश नहीं जो किसी पे बरस जाऊंगी ,तुम सागर की लहरों जैसे देखते रह जाओगे मैं इस क़दर मूड़ जाऊंगी ~दीपशिखा
#Goodevening
पीछे आऊ तेरे क्यूं अपना सा लगता है, तेरी हर एक बात सपना सा लगता है ~Deepshikha 🤗
टिप्पणियाँ