* मन के रिश्ते*
*खून का रिश्ता तो सब को निभाना पड़ता हैं।
कभी वक्त पर रिश्ता बना कर तो देखो ।
*अमीर से यारी दुनियां करती हैं।
गरीब को दोस्त बनाकर तो देखों।
*जन्म से मिले रिश्ते सभी निभाते है।
जीवन भर का साथ निभा कर तो देखो।
*जरूरत पड़ने पर पुकारा करते हैं।
जरूरत के समय काम आकर तो देखो।
*जिंदगी एक संघर्ष हैं ।
इस संघर्ष में मुस्कुरा कर तो देखो ।
टिप्पणियाँ